खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के अंतर्गत बीनपुर दो नंबर ब्लाक के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के काकड़ाजोड़ इलाके में मिट्टी के एक बंद मकान में अचानक आग लग जाने से इलाके में दहशत फैल गयी. मकान मालिक का नाम धर्मा मांडी है. इलाके के लोगों ने सबसे पहले बंद मकान के अंदर से धुआं निकलते हुए देखा. थोड़ी ही देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. मकान में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद धर्मा मांडी घटनास्थल पर पहुंचा. ग्रामीणों के साथ मिलकर धर्मा ने मकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. आग की लपटें काफी तेज थी. कुछ ही क्षणों में मकान ओर उसके अंदर मौजूद सामान जलकर राख हो गया. धर्मा मांडी का कहना है कि मकान के पीछे झाड़ियां हैं. वहां चूहों के बिल मौजूद हैं. किसी ने चूहे पकड़ने के लिए झाड़ियों में आग लगायी थी. वही आग मकान तक पहुंची और आग की चपेट में मकान आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है