बैरकपुर. बरानगर के मल्लिक कॉलोनी इलाके में एक गोदाम में भयावह आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि आग में गोदाम के अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने एक मकान किराये पर लेकर उसमें बेड बनाने वाली सामग्री फोम और रुई का भंडारण कर रखा था. आरोप है कि अवैध तरीके से मकान में उक्त सामान का भंडारण किया गया था. मंगलवार को अचानक उक्त गोदाम में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि सड़क संकरी होने के कारण दमकलकर्मियों को अंदर जाने में परेशानी हुई.
मौके पर बरानगर थाने की पुलिस और निकाय के प्रतिनिधि पहुंचे थे. आरोप है कि नगरपालिका को और स्थानीय निकाय प्रतिनिधि को बिना सूचित किये बेड बनाने के उपकरणों का अवैध भंडारण किया गया था. इसे लेकर बरानगर थाने की पुलिस ने उक्त गोदाम के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

