संवाददाता, कोलकाता.
हिंदुओं को दूसरे धर्मों से ज्यादा अपने ही धर्म के लोगों से खतरा है. यह कहना है योद्धा संन्यासी स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज (कार्तिक महाराज) का. रविवार को नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्तिक महाराज ने कहा कि बंगाल में अपने ही समाज के लोग जो हिंदू विरोधी है, उनसे अधिक खतरा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में आमतला नागरिक अधिकार रक्षा समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कार्तिक महाराज ने कहा कि सनातन का विरोध करनेवालों को सबक सिखाना होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पथ पर बाधा आने पर जन संगठन करके स्वतंत्रता सेनानी विनय-बादल-दिनेश की तरह लड़ाई लड़नी होगी.
उन्होंने कहा कि बाधा देनेवालों में हमारे शत्रु दूसरे धर्म से अधिक हमारे ही धर्म के लोग है, जो भारत की संस्कृति सनातन का विरोध करते है. हिंदुओं को बचने के लिए हिंदुओं के रूप में ही परिचय देना होगा. उन्होंने कहा कि जो भी बंगाली हिंदू हैं, हम सभी को मिलकर बचने की लड़ाई लड़नी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है