कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई है और प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व निर्बाध तरीके से संपन्न हुई. इस आशय की जानकारी सोमवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने दी है. हालांकि, सोमवार को कोलकाता और आसपास के जिलों में कई परीक्षार्थी अपनी कलाई में घड़ी पहन कर पहुंचे थे और उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए अपनी डिजिटल घड़ियां खोलनी पड़ीं. इसे लेकर परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र में डिजिटल घड़ी पहन पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. सिर्फ सामान्य घड़ी पहन कर ही छात्र अंदर प्रवेश कर सकते हैं. गौरतलब है कि सोमवार को वामपंथी छात्र संगठन एसएफआइ समेत कई संगठनों ने जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई झड़प की घटना के विरोध में राज्य भर में छात्र हड़ताल का आह्वान किया था. परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि हड़ताल का उच्च माध्यमिक की परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, परीक्षा सुचारू रूप से हुई.
वहीं, राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि सभी जिलों, पुलिस कमिश्नरेट और रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया गया है, ताकि परीक्षार्थियों की आवाजाही निर्बाध बनी रहे. उन्होंने कहा कि हमने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और घर वापस लौटने में कोई दिक्कत नहीं होगी. किसी भी तरह के अवरोध पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
2,089 केंद्रों में हो रही है परीक्षा
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस साल 5.09 लाख विद्यार्थी उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें अधिकांश छात्राएं हैं. बताया गया है कि परीक्षा 2,089 केंद्रों में हो रही है, जहां नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. साथ ही, प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड और बारकोड जैसी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का तुरंत पता लगाया जा सके.
वहीं, इस वर्ष हुगली जिले में कुल 96 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 51 मुख्य केंद्र (मेन वेन्यू) और 45 उप-केंद्र (सब-वेन्यू) शामिल हैं. इस बार जिले में कुल 23,442 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक है. इस बार 13,292 छात्राएं और 10,150 छात्र परीक्षा दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है