आलू की फसल काे भारी नुकसान होने की आशंका
हुगली. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को हुगली में वज्रपात के साथ भारी बारिश हुई. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. धनियाखाली, दशघड़ा, गोपीनाथपुर, हरिपाल समेत कई इलाकों में ओले गिरे. इन क्षेत्रों में खेतों में आलू की फसल और सब्जियों की खेती हो रही है. ओलावृष्टि और तूफान के कारण किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है. बताया जाता है कि दशघड़ा स्टेशन बाजार इलाके के हजामपाड़ा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की छत तेज हवा में उड़ गयी. धनियाखाली के किसान बेचाराम घोष व संतु राय ने बताया कि इलाके में भारी बारिश हुई है. तूफान और ओलावृष्टि के कारण आलू की फसल को नुकसान होने की आशंका है. खेतों में आलू की फसल तैयार थी. लेकिन इस बारिश और तूफान से भारी नुकसान होने की आशंका है. पांडुआ के किसान तपन अधिकारी ने बताया कि तेज बारिश होने के कारण कुछ ही समय में इलाके में पानी भर गया. अगर इसी तरह बारिश होती रही, तो खेतों में पानी भर जायेगा और आलू की फसल सड़ने लगेगी. गीली मिट्टी की वजह से आलू की खुदाई भी संभव नहीं है. उधर, बारिश के बाद बांसबेड़िया में जलजमाव देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है