कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस से निबंलित भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने केंद्रीय सुरक्षा की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. उनका दावा है कि भले ही अभी उनकी सुरक्षा के लिए तीन राज्य पुलिस के सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. हुमायूं कबीर ने हाइकोर्ट की जस्टिस शुभ्रा घोष की कोर्ट में यह याचिका दायर की है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें राज्य पुलिस से नहीं, बल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा मिलनी चाहिए. उनके वकील ने हाइकोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसलिए, उन्हें जेड प्लस, जेड या वाइ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जानी चाहिए. याचिका में यह भी कहा गया है कि हुमायूं कबीर को वैसी ही सुरक्षा दी जानी चाहिए, जैसी देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्रियों को मिलती है. हालांकि, इस संबंध में हाइकोर्ट ने अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

