7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में मेरे बगैर कभी नहीं बनेगी सरकार : हुमायूं कबीर

भरतपुर के निलंबित तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि वह विधानसभा में विपक्ष की सीट पर बैठना चाहते हैं, सरकार नहीं बनाना चाहते. उन्होंने पहले कहा था कि वह 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.

विधानसभा चुनाव में 80 सीटें जीतने का किया दावा

संवाददाता, कोलकाता

भरतपुर के निलंबित तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि वह विधानसभा में विपक्ष की सीट पर बैठना चाहते हैं, सरकार नहीं बनाना चाहते. उन्होंने पहले कहा था कि वह 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. हालांकि उनका टारगेट 90 सीटें हैं. उन्होंने कहा : न तो तृणमूल और न ही भाजपा 2026 में अकेले सरकार बना पायेगी. जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे हुमायूं कबीर की मदद लेनी होगी. मेरे बिना कोई भी मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले पायेगा. तृणमूल बार-बार आरोप लगा रही है कि हुमायूं भाजपा के प्रभाव में हैं.

इस संदर्भ में बोलते हुए हुमायूं ने कहा कि समय बतायेगा कि मैं किसके लिए खेल रहा हूं. हुमायूं ने साफ कर दिया है कि वह मीम के साथ अलायंस करेंगे. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद अधीर चौधरी का प्रसंग आया, तो वह थोड़े नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस साइन बोर्ड बन गयी है. अगर मीम मेरे साथ है, तो कांग्रेस नहीं होगी. मैं मीम के साथ रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल के जुल्म की वजह से वह भाजपा में शामिल हुए थे. उस दौरान कांग्रेस और अधीर चौधरी ने उन्हें पनाह नहीं दी थी, इसलिए वह भाजपा में चले गये थे. हुमायूं का दावा है कि उनके करीबियों को तृणमूल के कई नेता संदेश भेज रहे हैं. लेकिन तृणमूल में लौटने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा : मुझे अब तृणमूल की जरूरत नहीं है. हाल ही में हुमायूं को दूसरे राज्यों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि केंद्र ने उन्हें सुरक्षा देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया. क्योंकि वह तृणमूल द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को हवा नहीं देना चाहते. हुमायूं को यकीन है कि वह 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा : मैं 80 सीटें जीतूंगा और विपक्ष में बैठूंगा. यही मेरा लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel