13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दासपुर से लूटा गया सोना खरीदने के आरोप में स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार

गिरफ्तार किये गये स्वर्ण व्यवसायी का नाम देवाशीष सामंत है.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के खुकड़द के लक्खी बाजार इलाके में तमलुक पुलिस ने दासपुर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लूटा गया सोना खरीदने के आरोप में एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया और ज्वेलरी दुकान से लूटा गया माल भी बरामद किया. गिरफ्तार किये गये स्वर्ण व्यवसायी का नाम देवाशीष सामंत है. वह दासपुर के हरेकृष्णपुर का निवासी है. मालूम हो कि गत 22 सितंबर को पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक के मिलननगर इलाके में स्थित एक स्वर्ण दुकान में पचास लाख रुपयों की सोने के आभूषणों की लूट की घटना हुई थी. 30 सितंबर को तमलुक थाने की पुलिस ने पांशकुड़ा थाना क्षेत्र के कृष्णनगर से बप्पादित्य बाग और उसके पड़ोसी दिलीप माइती को गिरफ्तार किया था. घटना की जांच कर रही पुलिस ने दासपुर के स्वर्ण व्यवसायी श्रीकांत मांझी को भी गिरफ्तार किया था. तीनों से कड़ी पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दासपुर से लूटा गया सोना खरीदने के आरोप में स्वर्ण व्यवसायी देवाशीष सामंत को गिरफ्तार किया और लूटे गये सोने के आभूषणों को बरामद किया. मालूम हो कि डकैती के बाद आरोपी रुपनारायण नदी के बांध को पार करके कोलाघाट होते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में प्रवेश कर गये थे. पुलिस ने घटना की जांच के दौरान 172 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला था, जिसके बाद डकैती की घटना और लूटे गये माल खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel