16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार क्षेत्र के बाहर कार्य कर रहे बीडीओ : शुभेंदु

नदिया जिले के शांतिपुर में पांच मार्च को बीडीओ द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि शांतिपुर के बीडीओ ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर यह बैठक बुलायी है, जिसमें बूथ स्तर के एजेंटों की सूची और मृत या अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान पर चर्चा होगी.

कोलकाता

. नदिया जिले के शांतिपुर में पांच मार्च को बीडीओ द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि शांतिपुर के बीडीओ ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर यह बैठक बुलायी है, जिसमें बूथ स्तर के एजेंटों की सूची और मृत या अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान पर चर्चा होगी.

शुभेंदु का दावा है कि चुनाव आयोग से बिना किसी निर्देश के यह बैठक आयोजित की जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर बैठक से संबंधित पत्र की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बीडीओ राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को खुश करने के लिए यह बैठक आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव आयोग व राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से आग्रह किया है कि इस तरह के ‘पक्षपाती’ अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये और उन्हें चुनाव प्रक्रिया से अलग रखा जाये.

तृणमूल विधायक ने किया आरोपों को खारिज :

शांतिपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक ब्रजकिशोर गोस्वामी ने शुभेंदु अधिकारी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बैठक में सिर्फ तृणमूल ही नहीं, बल्कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. जब इसमें सभी दलों को बुलाया गया है, तो इसे पक्षपातपूर्ण या असंवैधानिक कैसे कहा जा सकता है?

क्या कहना है आयोग का :

शांतिपुर में बीडीओ द्वारा बुलायी गयी यह बैठक अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर की जा रही है. राज्य चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी राष्ट्रीय चुनाव आयोग को भी भेजी है.

क्या कहा बीडीओ ने :

शांतिपुर के बीडीओ संदीप घोष ने कहा कि इस तरह की बैठकें चुनाव प्रक्रिया का एक सतत हिस्सा होती हैं और इसके लिए चुनाव आयोग की अनुमति आवश्यक नहीं है. विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय प्रतिनिधियों की सूची तैयार करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें