नौकरी के नाम पर लोगों से लिया था लाखों रुपये ना ही पैसे मिले और ना ही लोगों को नौकरी मिली बशीरहाट. नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम साबिर शेख है. बनगांव के पाइकपाड़ा का निवासी है. छह माह पहले स्वरूपनगर के चारघाट इलाके में एक किराये के घर लेकर रह रहा था. स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस का कहना है कि उसका लहसुन-आदी का थोक व्यवसाय है, इसी सिलसिले में वह अक्सर स्वरूपनगर में कार से जाया करता था, इसी दौरान कुछ युवकों से परिचय हुआ, तो वह उन्हें खुद को पुलिस अधिकारी बताया था. इसके बाद लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये लिया, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली. शनिवार को ही इलाके के कई लोगों ने साबिर के घर का घेराव भी किया था. पीड़ित लोगों का कहना है कि काफी समय से उनके पैसे फंसे हैं, लेकिन ना ही किसी को नौकरी मिली और ना ही उनके पैसे वापस मिले. अंत में लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है