संवाददाता, कोलकाता
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को हावड़ा स्टेशन से एक व्यक्ति को 2.6 करोड़ की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद विदेशी नगदी में 2,89,000 अमेरिकी डॉलर, 52,500 सऊदी रियाल और 600 सिंगापुर डॉलर है. जब्त विदेशी मुद्रा की कीमत 2,60,99,900 रुपये होने का अनुमान लगाया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल-हावड़ा मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने कार्रवाई कर एक व्यक्ति को पकड़ा है.
आरोपी की पहचान हेमंत कुमार पांडे (50) के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव का निवासी बताया है. सीआइबी की टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 2.6 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद हुईं. जब आरोपी उक्त विदेशी मुद्रा को ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज या कानूनी अधिकार नहीं प्रस्तुत कर पाया तो आरपीएफ ने विदेशी मुद्राओं को जब्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. आरपीएफ का कहना है कि आरोपी पहले गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती करने पर उसने स्वीकार किया कि वह इन विदेशी नगदी को गोरखपुर से ला रहा था और उसे महानगर के पार्क स्ट्रीट में सप्लाई करना था. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद हावड़ा स्टेशन पर सादे पोशाक में आरपीएफ कर्मियों को तैनाती कर दिया गया था. हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म आठ पर पटना-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस के पहुंचते ही. वहा तैनात आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन की तलाशी ली. निगरानी के दौरान आरपीएफ कांस्टेबल सुप्रियो जश की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी. टीम ने उसका पीछा किया और पूछताछ के बाद उसके लगेज की तलाशी ली. तलाशी में उसके बैग से भारी संख्या में विदेशी मुद्रा बरामद किया गया. कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, जब्त विदेशी मुद्राएं व आरोपी को कस्टम विभाग तो सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है