कोलकाता. अपनी खोई हुई नौकरी वापस पाने की उम्मीद में बेरोजगार ‘योग्य’ शिक्षकों का एक समूह रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कालीघाट स्थित उनके आवास पर पहुंचा. हालांकि, मुख्यमंत्री से उनकी सीधी मुलाकात के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. बताया गया है कि लगभग 50 ‘योग्य’ बेरोजगार शिक्षक कालीघाट पुलिस स्टेशन पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति मांगी. पुलिस ने इस अनुरोध के जवाब में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को आगे जाने की अनुमति दी. इसी के अनुसार, पांच बेरोजगार शिक्षक कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और वहां सात सूत्री ज्ञापन सौंपा, जो मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो गया है. गौरतलब रहे कि उसी दिन बेरोजगार ‘योग्य’ शिक्षकों का एक और समूह कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय से मिलने गया था. वे गांगुली से यह जानने के लिए गये थे कि बिना दोबारा परीक्षा दिये अपनी हक की नौकरी कैसे वापस पाई जाये और आंदोलन को कैसे जारी रखा जाये. इससे पहले इन्हीं शिक्षकों ने वरिष्ठ वकील और वामपंथी नेता विकास रंजन भट्टाचार्य से भी मुलाकात की थी. विकास रंजन ने उन्हें बताया था कि इस तरह विरोध करने से कोई लाभ नहीं होगा और उन्हें अपनी खोई हुई नौकरी वापस पाने के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी और उसमें उत्तीर्ण होना होगा. इन मुलाकातों के बाद अब ये शिक्षक रविवार को एक नयी उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है