संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभोप्रतिम दे, गौरव बसु, वासुदेव दास, संजय दास और अभिजीत दास है. 13 दिसंबर को विधाननगर दक्षिण थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें बीएनएस की धारा 192/324 (4)(5)/ 326(5)/132/121(1)/121(2)/45/46 और एमपीओ (मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर) एक्ट की धारा 9 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 (पीडीपीपी) की धारा के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए विभिन्न तरीके से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये भी आरोपियों की पहचान करने में पुलिस लगी है.
विधाननगर पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गयी और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में तोड़फोड़ और हिंसा के अन्य संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है. इस भव्य आयोजन के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को स्टेडियम में हुई घटना के तुरंत बाद ही शनिवार शाम को ही कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर दर्शकों ने ‘घोर कुप्रबंधन’ का आरोप लगाया है. आयोजक व उनकी टीम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

