हुगली. बाल तस्करी के मामले में मुंबई पुलिस ने हुगली जिले के उत्तरपाड़ा से एक महिला चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी के समय उसके पास से दो छोटे बच्चों को भी बरामद किया गया है. एक पांच साल का और एक दो साल का है. दोनों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस के वाडेला ट्रक टर्मिनल थाने की चार सदस्यीय टीम बुधवार को उत्तरपाड़ा पहुंची थी. एक दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में उत्तरपाड़ा थाने की सहायता से ज्ञानेंद्र एवेन्यू इलाके से मौसमी बंद्योपाध्याय नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि गिरफ्तार महिला पेशे से एक डेंटल चिकित्सक है और ओडिशा के एक अस्पताल में दंत चिकित्सक के रूप में कार्यरत रही है. गुरुवार को उसे श्रीरामपुर अदालत में पेश कर मुंबई पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड हासिल किया. शुक्रवार तड़के उसे मुंबई ले जाया जायेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक मुंबई से तीन अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्तरपाड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने एक लिखित अनुरोध (रिक्विजिशन) देकर स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है