प्रतिनिधि, हुगली.
बालागढ़ थाने की पुलिस ने नकली चनाचूर बनाने वाली फैक्टरी का भंडोफोड़ किया है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमरा बाजार के पश्चिम भोरपाड़ा इलाके में छापेमार करते हुए वहां से भारी मात्रा में नकली चनाचूर, पैकेट और उपकरण बरामद किये. जानकारी के अनुसार, यह फैक्टरी सरकारी मान्यता प्राप्त ब्रांड बांगालियाना के नाम पर नकली कारोबार चला रही थी. आरोप है कि फैक्टरी मालिक विकास मालो पिछले कई वर्षों से यह धंधा कर रहा था. लंबे समय से वह नकली चनाचूर बाजार में बेचा जा रहा था. अभियान के दौरान जब पुलिस ने विकास मालो से ब्रांड से जुड़े सरकारी कागजात और ट्रेडमार्क की जानकारी मांगी, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.
इसके बाद पुलिस ने मौके से सभी उपकरण जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की. घटना की जानकारी मिलते ही बांगालियाना चनाचूर कंपनी के मालिक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि नकली उत्पादों के कारण उनका कारोबार लंबे समय से प्रभावित हो रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी मालिक के खिलाफ पहले ही मामले दर्ज किये जा चुके हैं और जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

