30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में उच्च माध्यमिक के छह छात्रों की परीक्षा रद्द

उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस बार नकल पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों का किया दौरा

प्रतिनिधि, हुगली.

उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस बार नकल पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने पर रोक के लिए पहली बार मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया गया. इसके बावजूद छह परीक्षार्थियों को नियम तोड़ने पर निष्कासित कर दिया गया.

बुधवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने हुगली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा की स्थिति संतोषजनक बतायी और परीक्षार्थियों से बातचीत भी की. उनके साथ परिषद की सचिव प्रियदर्शिनी मलिक और जिला उच्च माध्यमिक परीक्षा समिति के संयुक्त संयोजक शुभेंदु गराई भी मौजूद रहे. उन्होंने उत्तरपाड़ा गवर्नमेंट हाइस्कूल, कोन्नगर हाइस्कूल, श्रीरामपुर आखना गर्ल्स हाइस्कूल, भद्रेश्वर धर्मतला गर्ल्स हाइस्कूल और चंदननगर के कृष्ण भविनी नारी शिक्षा मंदिर में परीक्षा की स्थिति का निरीक्षण किया.

परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए इस साल कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मोबाइल पर ””””””””जीरो टॉलरेंस”””””””” नीति अपनाई गयी, जिससे नकल रोकने में सफलता मिली है. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घटी है, जिसका कारण 2023 में माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में आयी कमी और कोविड के बाद का प्रभाव माना जा रहा है. वहीं, महिला परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है, जिसमें राज्य सरकार की कन्याश्री योजना का अहम योगदान है. परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाये गये कदमों की सराहना हो रही है और मेटल डिटेक्टर के उपयोग को परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें