पूर्व पत्नी तो किसी तरह भाग निकली, पर उसकी दादी झुलस गयी संवाददाता, कोलकाता. छह महीने पहले पति-पत्नी में तलाक हो गया था. लेकिन अचानक पूर्व पति को उसे घर लाने की इच्छा हुई. वह लौट आने का आवेदन लेकर सोमवार की रात पूर्व पत्नी के घर गया, लेकिन उसने इंकार कर दिया. इससे नाराज युवक ने पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रही. लेकिन उसकी दादी बुरी तरह से झुलस गयी. गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाना इलाके की है. आरोपी का घर जिले के बेलडांगा में है. उसकी पूर्व पत्नी शबाना बीबी रेजीनगर के पुरातन चेकपोस्ट में अपने पिता के घर रह रही थी. शबाना के परिजनों ने कहा कि तलाक के बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद भी वह फिर से शबाना को घर वापस ले जाने पर अड़ा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है