शनिवार और रविवार को ट्रेन सेवा होगी विनियमित
संवाददाता, कोलकाता.
यात्री सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृष्णानगर सिटी-लालगोला सेक्शन में सबवे का निर्माण किया जा रहा है. पूर्व रेलवे के कृष्णानगर सिटी-लालगोला सेक्शन में रेजीनगर और सरगाछी स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट के स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) का निर्माण किया जा रहा है. सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के लिए दो मार्च को सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक यानी साढ़े छह घंटे तक सेक्शन में यातायात और बिजली ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. ऐसे में सेक्शन में परिचालित होने वाली आठ लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनें को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है.
एलएचएस लेवल क्रॉसिंग के निर्माण से इस यहां से गुजरने वाले यात्रियों को काफी हद तक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा. शनिवार (एक मार्च) को रद्द ट्रेनों में कृष्णानगर-लालगोला (अप 31861/ डाउन 31864), लालगोला-सियालदह ( डाउन 53178/ अप 53175), रानाघाट-लालगोला (अप 31773/ डाउन 31774), कृष्णानगर-अजीमगंज ( डाउन 53092/ अप 53091) हैं. रविवार (2 मार्च) को जिन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है, उनमें 63107 सियालदह-लालगोला मेमू पैसेंजर, पलासी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 63104 लालगोला-सियालदह मेमू पैसेंजर, पलासी स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. 31769 रानाघाट-लालगोला इएमयू पैसेंजर और 31770 लालगोला-रानाघाट इएमयू पैसेंजर, लालगोला की बजाय पलासी स्टेशन तक ही जायेगी. इसी तरह से 31819 सियालदह-कृष्णनगर लोकल और 31840 कृष्णनगर-सियालदह लोकल, कृष्णनगर की बजाय रानाघाट में ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी.रविवार को 53180 लालगोला-सियालदह पैसेंजर लालगोला स्टेशन से दोपहर 2:45 बजे के बजाय शाम 4:15 बजे रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है