कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में बुधवार को वार्ड 48 से तृणमूल पार्षद विश्वरुप दे ने एक महत्वपूर्ण प्रश्न सदन में रखा. उन्होंने पूछा कि पूजा बंगालियों का सबसे बड़ा त्योहार है. कोलकाता शहर इस त्योहार का केंद्र है. इस त्योहार के दौरान करोड़ों रुपये का व्यापारिक लेन-देन होता है. मेरा सवाल यह है कि इस त्योहार से कोलकाता नगर निगम को कितना अतिरिक्त राजस्व मिलता है? इसके जवाब में मेयर ने कहा कि दुर्गापूजा बंगालियों का सर्वश्रेष्ठ त्योहार है. पूजा कमेटियों को उत्साहित करने के लिए हम विज्ञापन शुल्क पूजा कमेटियों से नहीं वसूलते हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही 2011 से हम कोलकाता सहित आसपास के जिलों में पूजा कमेटियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. मेयर का दावा है कि दुर्गापूजा से राज्य की जीडीपी वृद्धि हुई है. पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. काफी संख्या में पूजा के दौरान टूरिस्ट कोलकाता पहुंचे थे. दुर्गापूजा के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. इसलिए पूजा कमेटियों को राज्य सरकार की ओर स अनुदान दिया जा रहा है. इसलिए हमारी सरकार पूजा को शीर्ष पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

