संवाददाता, दमदम
दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन के प्रमोद नगर इलाके में बुधवार सुबह शराब के नशे में एक व्यक्ति ने एक महिला के घर के दरवाजे पर गिर कर कथित तौर पर महिला पर बुरी नजर डाली. इतने में घर से निकल कर महिला के पति ने उस नशे में धुत युवक की पिटाई कर उसकी आंखें फोड़ दी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पति को पीट-पीट कर मार डाला. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, मृत व्यक्ति का नाम गोकुल मंडल है. जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती युवक का नाम प्रदीप सरकार (40) है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह साढ़े छह बजे शराब के नशे में प्रदीप इलाके में गली से होकर गुजर रहा था, तभी वह लड़खड़ाते हुए गोकुल मंडल के घर के दरवाजे पर गिर गया. इससे गेट खुल गया. इसके बाद कथित तौर पर उसने घर की महिला को देख उस पर बुरी नजर डाली. इतने में घर से महिला का पति गोकुल निकला और उसने नशे में धुत युवक की पिटाई करने लगा. उसके सीने पर चढ़ गया और उसकी आंखें फोड़ दी.
इतने में प्रदीप लहूलुहान हो गया. वह जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा. घटना देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. प्रदीप छटपटा रहा था. गुस्साये लोगों ने गोकुल को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसे बुरी तरह से पीटा गया. वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. खबर पाकर मौके पर दमदम थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गोकुल और प्रदीप दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गोकुल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रदीप की हालत गंभीर है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आखिर कैसे यह घटना हुई, इसे लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है