20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर हावड़ा में पेयजल की किल्लत बरकरार, लोग हलकान

बेलगछिया में सेंट्रल डंपिंग यार्ड में अचानक धंसान होने से पानी की दो पाइपलाइनें फटने के बाद मध्य हावड़ा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति तो बहाल हो गयी

सोमवार तक जलापूर्ति सेवा बहाल होने की संभावना

संवाददाता, हावड़ा.

बेलगछिया में सेंट्रल डंपिंग यार्ड में अचानक धंसान होने से पानी की दो पाइपलाइनें फटने के बाद मध्य हावड़ा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति तो बहाल हो गयी, लेकिन शनिवार को भी उत्तर हावड़ा में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. केएमडीए और हावड़ा नगर निगम के इंजीनियर उत्तर हावड़ा में जलापूर्ति बहाल करने के लिए बेलगछिया में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि काम पूरा होने में अभी दो दिन का समय लग सकता है. शनिवार को भी उत्तर हावड़ा के सभी 14 वार्डों में जलापूर्ति ठप रही. जगह-जगह पर पानी के टैंकर भेजकर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की गयी, लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी रही. लोगों ने इस आपदा के लिए हावड़ा नगर निगम को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है.

पानी की पाइपलाइनें फटने से ज्यादा बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग यार्ड में लगा कूड़े का पहाड़ अब प्रशासन के लिए भारी समस्या बन गया है. जानकारी के अनुसार, भू-वैज्ञानिकों का एक दल रविवार को बेलगछिया पहुंचेग3 और पूरे डंपिंग यार्ड का जायजा लेगा. यह जानकारी डीएम डॉ दीपाप प्रिया ने दी.

शनिवार को घटनास्थल पर मंत्री अरूप राय पहुंचे, जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें कि, पानी का पाइपलाइन ब्लास्ट होने से यहां कई घरों में दरारें पड़ गयी हैं. बिजली सेवा भी ठप है. बेलगछिया डंपिग यार्ड के आसपास करीब 70 परिवार रहते हैं. इन लोगों ने सरकार से पुनर्वासन देने की मांग की है. मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केएमडीए और निगम के इंजीनियर और कर्मचारी काम में लगे हैं. जल्द से जल्द उत्तर हावड़ा में जलापूर्ति बहाल हो, इसके लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है. पानी के बिना दिक्कत होना लाजिमी है, लेकिन यह एक दुर्घटना है. इसके लिए किसी को जिम्मेवार ठहराना उचित नहीं है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि सोमवार सुबह तक काम पूरा हो जायेगा और उत्तर हावड़ा में जलापूर्ति बहाल हो जायेगी. पुनर्वास के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि इस बार बात की जायेगी. वहीं, शनिवार को यहां रह रहे लोगों ने कूड़े की गाड़ी डंपिग यार्ड तक जाने से रोक दिया.

बाल्टी लेकर माकपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन : उत्तर हावड़ा के सलकिया के मुर्गीहट्टा इलाके में माकपा की ओर से एक प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इस रैली में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारी हाथ में बाल्टी लेकर पहुंचे थे.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हावड़ा नगर निगम की पूरी तरह से विफलता है कि पिछले तीन दिन से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं, उत्तर हावड़ा के कई दुकानों में पानी का जार ऊंचे दाम में बिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel