14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों को मिला सम्मान

महानगर की समर्पण ट्रस्ट की ओर से मानवता के प्रति समर्पण और संवेदना के प्रतीक, चिकित्सा क्षेत्र के कर्मयोगियों को सम्मानित करने के लिए “समर्पण चिकित्सा सेवा सम्मान 2025 सह सेमिनार” का आयोजन किया गया.

सेमिनार का भी हुआ आयोजन

संवाददाता, कोलकाता

महानगर की समर्पण ट्रस्ट की ओर से मानवता के प्रति समर्पण और संवेदना के प्रतीक, चिकित्सा क्षेत्र के कर्मयोगियों को सम्मानित करने के लिए “समर्पण चिकित्सा सेवा सम्मान 2025 सह सेमिनार” का आयोजन किया गया. इस मौके पर डाॅ विधानचंद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डाक्टरों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात सीए और कोलकाता थंडरबोल्ट्स के पवन पाटोदिया, विशिष्ट अतिथि बिमल बेंगानी और राजेश सोंथलिया ने अपने विचारों से आयोजन को समृद्ध किया. समारोह में डॉ राहुल जैन, डॉ अरिंदम मुखर्जी, डॉ तरुण जिंदल, डॉ पल्लवी प्रिया, डॉ आरके जैन तथा डॉ शिल्पा भरतिया को उनकी असाधारण चिकित्सकीय कुशलता के लिए “समर्पण चिकित्सा सेवा सम्मान 2025” से नवाजा गया. समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बजाज और ट्रस्टी एनके अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर डाक्टरों का अभिनंदन किया. इस मौके पर आयोजित विचारोत्तेजक सेमिनार की अध्यक्षता बेरियाट्रिक सर्जन डॉ वीके भरतिया ने की.

समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने कहा कि यह वार्षिक आयोजन उन चिकित्सा योद्धाओं को सम्मानित करने का एक सार्थक प्रयास है, जो न केवल रोगों का उपचार करते हैं, बल्कि अपनी संवेदनाओं से मानव जीवन को स्पर्श करते हैं. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने किया, जबकि वरिष्ठ पत्रकार डाॅ जयप्रकाश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक ढेडिया, पंकज भालोटिया, मनीष बजाज, रंजीत भूतोड़िया, अमन ढेडिया, आनंद ढेडिया, संजय रूंगटा, प्रदीप अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, भगवती प्रसाद सराफ, अभिषेक गुप्ता, यशपाल भवसिंहका तथा अपोलो अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर विशाल अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel