हावड़ा. आमता के उलबेड़िया उत्तर तृणमूल विधायक निर्मल माजी का अमता रूरल हॉस्पिटल के बीएमओएच (ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी) पायल विश्वास के साथ विवाद हो गया. विधायक ने बीएमओएच पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, जबकि पायल विश्वास ने विधायक निर्मल माजी के खिलाफ हेल्थ डिपार्टमेंट में जवाबी शिकायत दर्ज करायी है.इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गयी है. भाजपा नेताओं ने दावा किया कि तृणमूल विधायक ने बीएमओएच अधिकारी को बुरा-भला कहा और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अमता भाजपा के नेता पिंटू पारुई ने कहा कि विधायक पायल विश्वास को परेशान कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है (जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता), जिसमें विधायक निर्मल माजी कहते दिखायी दे रहे हैं कि बीएमओएच सप्ताह में केवल दो दिन कार्यालय आते हैं और दो लाख रुपये सैलरी लेते हैं, जबकि जब उन्हें पांच दिन आने को कहा जाता है तो क्या यह गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

