18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता से कंबोडिया के लिए सीधी उड़ान 13 नवंबर से

वापसी की उड़ान सुबह 7.20 बजे सिएम रीप से रवाना होकर 8.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

कोलकाता. अंगकोर वाट दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर परिसर, अब कोलकाता से मात्र ढाई घंटे की दूरी पर होगा. 13 नवंबर से कोलकाता से कंबोडिया के मंदिर नगरी सिएम रीप के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. यह भारत और कंबोडिया के बीच पहली सीधी उड़ान होगी. जानकारी के मुताबिक, नयी उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को एयरबस ए320 एनईओ से संचालित होगी. फ्लाइट का समय भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय किया गया है. यह कोलकाता से रात 1.50 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 6.20 बजे (स्थानीय समयानुसार) सिएम रीप पहुंचेगी. वापसी की उड़ान सुबह 7.20 बजे सिएम रीप से रवाना होकर 8.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इससे यात्रियों को पूरा दिन घूमने-फिरने का मौका मिलेगा. सिएम रीप में विश्व प्रसिद्ध अंगकोर वाट मंदिर परिसर के अलावा कई प्राचीन मंदिर भी हैं. इस सीधी उड़ान के शुरू होने से भारत और कंबोडिया के बीच पर्यटन को नयी गति मिलने की उम्मीद है. हाल के दिनों में वीजा ऑन अराइवल और ई-वीजा जैसी सुविधाओं के चलते कंबोडिया में भारतीय पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पूर्व) के चेयरमैन अंजनी धानुका ने कहा कि कंबोडिया के लिए नयी उड़ान उड़ान बहाली के साथ ही कोलकाता, इंडिगो के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया का हब बनता जा रहा है. फिलहाल इंडिगो कोलकाता से सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के लिए उड़ानें संचालित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel