खड़गपुर. मेदिनीपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड- 8 के बेनेपुकुर इलाके में शुक्रवार को एक जर्जर मिट्टी का मकान अचानक ढह गया. हादसे में दो आदिवासी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान लंबे समय से जर्जर हालत में था और लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गयी थी. घटना के समय दोनों महिलाएं घर के अंदर मौजूद थीं. अचानक दीवार गिरने से वे मलबे में दब गयीं. आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालकर बेहोशी की हालत में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इलाके के निवासियों का कहना है कि अगर समय पर पीड़ित परिवार को सरकारी आवास योजना का लाभ मिल गया होता, तो इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

