बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 22 के पंचाननतला रोड इलाके में निर्माण कार्य एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. वहां निर्माण सामग्री लेकर 10 पहिये वाले भारी वाहन इलाके में प्रवेश करते हैं. स्थानीय पार्षद मधुरिता गोस्वामी का दावा है कि इन वाहनों के प्रवेश करने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. शुक्रवार को एक भारी वाहन को पार्षद ने उसे रोकवा दिया और इसके बाद तीखी नोकझोंक हुई. दोनों पक्षों के बीच हुई नोकझोंक की सूचना मिलने के बाद खड़दह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. खड़दह नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 की पार्षद मधुरिता गोस्वामी ने मीडिया के सामने यह शिकायत की कि भारी वाहनों के प्रवेश से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है तथा वह टूट रही है. इलाके में भारी वाहनों के प्रवेश का विरोध करने पर धमकियां भी दी गयी हैं. दूसरी ओर, परियोजना प्राधिकरण की ओर से समीर घोष ने कहा वे नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए काम कर रहे हैं तथा उन्होंने नगर पालिका को पूरे मामले की जानकारी दे दी है. उनका कहना है कि पार्षद के आरोप निराधार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है