शांतिपुर में सनातनी हिंदू मंच का एनएच पर रोषपूर्ण प्रदर्शन, पुलिस के आश्वासन पर हटाया अवरोध
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया के शांतिपुर में सनातनी हिंदू मंच ने शुक्रवार को सनातनी हिंदुओं पर हो रहे हमलों और गेरुआ ध्वज के अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया. शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया पेट्रोल पंप के निकट एनएच 12 को नाराज लोगों ने जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले फुलिया स्थित रंजन केंद्र मैदान से एक जुलूस निकाला और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच कर रास्ते को जाम कर दिया.
गेरुआ ध्वज के अपमान से भड़का आक्रोश : कथित तौर पर गुरुवार को एक बस से गेरुआ ध्वज को जबरन हटवाने की घटना का वीडियो वायरल होने पर सनातनी हिंदू मंच ने रोष जताया. हालांकि प्रभात खबर ऐसे किसी वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता.
उधर, शांतिपुर ग्राम पंचायत सभापति चंचल चक्रवर्ती ने कहा कि सनातनियों पर हमले और उनके प्रतीकों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इन प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि ऐसे हमलों पर तत्काल रोक लगे और प्रशासन निष्पक्ष तरीके से काम करे. करीब एक घंटे तक रास्ता जाम रखने के बाद मामले में उचित कार्रवाई के पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने अवरोध हटा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है