10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाह की टिप्पणी भाजपा की ‘जातिवादी और दलित विरोधी’ मानसिकता का परिचायक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर के बारे में की गयी टिप्पणी, सत्तारूढ़ भाजपा की ‘जातिवादी और दलित विरोधी’ मानसिकता का प्रदर्शन है.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर के बारे में की गयी टिप्पणी, सत्तारूढ़ भाजपा की ‘जातिवादी और दलित विरोधी’ मानसिकता का प्रदर्शन है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए दावा किया कि यह उन लाखों लोगों का अपमान है, जो मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए आंबेडकर की ओर देखते हैं.

सुश्री बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘मुखौटा उतर गया है. जब संसद संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर विचार कर रही है, गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर इसकी (संविधान की) छवि धूमिल करने का काम किया है, वह भी लोकतंत्र के मंदिर में.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है. अगर 240 सीटों पर सिमटने के बाद वे इस तरह का व्यवहार करते हैं, तो कल्पना करें कि अगर उनका 400 सीटों का सपना पूरा हो जाता, तो वे कितना नुकसान पहुंचाते. वे डॉ आंबेडकर के योगदान को पूरी तरह मिटाने के लिए इतिहास को फिर से लिख देते.’

भाजपा पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि एक ऐसी पार्टी से और क्या उम्मीद की जा सकती है, जिसने ‘नफरत और कट्टरता’ को आत्मसात कर लिया है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि संविधान निर्माता आंबेडकर सम्मान के हकदार हैं. डॉ बाबा साहेब आंबेडकर संविधान के निर्माता हैं. यह अपमानजनक टिप्पणी न केवल उन पर बल्कि संविधान की प्रारूप समिति के सभी सदस्यों पर सीधा हमला है, जो सभी जातियों, पंथों, नस्लों और धर्मों के सदस्यों के साथ भारत की विविधता में एकता का प्रतीक हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने संसद में शाह से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उच्च सदन में शाह के भाषण का एक वीडियो क्लिप ‘एक्स’ पर साझा किया है. शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कथित तौर पर कहा था, ‘अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.’ शाह ‘भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर दो दिवसीय बहस के समापन पर राज्यसभा में उसका जवाब दे रहे थे.

तृणमूल का दावा, जानबूझ कर की गयी गलती: मुख्यमंत्री बनर्जी के पोस्ट को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि शाह की टिप्पणी, जुबान फिसलने की वजह से नहीं आयी, बल्कि जान बूझकर की गयी थी. तृणमूल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ऐसे समय में जब संसद भारतीय संविधान के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण में बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है. बगैर कोई गलती किये, यह जुबान फिसलने की वजह से नहीं था. यह एक समुदाय के प्रति भाजपा की गहरी अवमानना में निहित एक जानबूझकर किया गया, घिनौना हमला था. यह उस पार्टी का असली चेहरा है, जो जाति वर्चस्व, सामाजिक विभाजन और नफरत पर पनपती है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel