कोलकाता. सॉल्टलेक स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और कथित कुप्रबंधन के खिलाफ सोमवार को कोलकाता में खेल प्रेमियों और नागरिक समाज के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के लिए राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास और दमकल मंत्री सुजीत बोस को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शन में शामिल सबुज गोस्वामी ने कहा, “कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के अति उत्साह और कुप्रबंधन के कारण बंगाल के हजारों फुटबॉल प्रेमी मेसी और उनके साथ आये अर्जेंटीना के सितारों की एक झलक तक नहीं देख पाये. इस आयोजन के मुख्य आयोजक सताद्रु बोस की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन केवल यही पर्याप्त नहीं है. कोलकाता की बदनामी के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए.”
प्रदर्शनकारियों ने टिकट की पूरी राशि वापस करने, खेल मंत्री और दमकल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई तथा युवा भारती खेल परिसर के तत्काल जीर्णोद्धार की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के फुटबॉल जगत को लुटेरों से मुक्त कराने की भी मांग उठायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

