20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडो-भूटान रिवर कमीशन बनाने की फिर उठी मांग

बाढ़ के कारण नाॅर्थ बंगाल का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है. इस परिस्थिति में एक बार फिर इंडो-भूटान रिवर कमीशन गठित किये जाने की मांग उठी है.

संवाददाता, कोलकाता बाढ़ के कारण नाॅर्थ बंगाल का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है. इस परिस्थिति में एक बार फिर इंडो-भूटान रिवर कमीशन गठित किये जाने की मांग उठी है. अलीपुरदुआर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सुमन कांजी लाल की ओर से यह मांग की गयी है. सुमन कांजी लाल अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. सुमन ने बुधवार को विधानसभा में स्पीकर विमान बनर्जी से मुलाकत की और उन्होंने एक पत्र सौंपा. यह जानकारी स्पीकर विमान बनर्जी ने दी है. उन्होंने कहा कि सुमन के साथ बातचीत में उन्हें पता चला कि भारी बारिश के कारण भूटान से डोलोमाइट बह कर नॉर्थ बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गया है, जिससे खेती वाली जमीन को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि सुमन ने उनसे विधानसभा से एक पर्यवेक्षक दल को नॉर्थ बंगाल में दौरे पर भेजने का आग्रह किया है. ताकि यह दल भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर राज्य सरकर को रिपोर्ट सौंपे. उन्होंने साथ ही उन्होंने इंडो-भूटान रिवर कमीशन के गठन पर जोर दिया. स्पीकर ने बताया कि पहले ही इंडो-भूटान रिवर कमीशन के गठन को लेकर राज्य विधानसभा से प्रस्ताव पारित हो चुका है. तब केंद्र सरकार के पास विधानसभा से एक सर्वदलीय टीम भेजे जाने पर सहमति बनी थी. पर बाद में भाजपा विधायकों के नाम जाने के वजह से सर्वदलीय टीम दिल्ली का दौरा नहीं कर सकी. स्पीकर ने कहा कि नाॅर्थ बंगाल की स्थिति को देखते हुए वह एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी से इस मुद्दे पर बात करेंगे, ताकि सर्वदलीय टीम का गठन कर दिल्ली भेजा जाये और रिवर कमीशन का गठन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel