ePaper

दक्षिण भारत के लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना ओडिशा से गिरफ्तार

7 Dec, 2025 11:12 pm
विज्ञापन
दक्षिण भारत के लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना ओडिशा से गिरफ्तार

लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस इस गिरोह के 10 सदस्यों को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

विज्ञापन

लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस इस गिरोह के 10 सदस्यों को पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत कोलकाता.लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल होने के आरोप में शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम एन आनंद बताया गया है. उसे ओडिसा से दबोचा गया है. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपी एन आनंद को ट्रांजिट रिमांड पर ओडिसा से कोलकाता लाया गया. उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को आगामी 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि, कुछ दिन पहले तिलजला इलाके से पुलिस ने एक कॉल सेंटर गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इस गिरोह पर दक्षिण भारत के अलग-अलग लोगों को फोन कर उन्हें केरल लॉटरी जीतने की जानकारी दी जाती थी. इसके बाद जो व्यक्ति जीती राशि को लेने के इच्छुक होते थे, यह गिरोह ऐसे लोगों को लॉटरी से मिलने वाले रुपये को अपने नाम पर क्लेम करने के लिए उनके नाम का रजिस्टर कराने को कहते थे. इसके बदले मोटी रकम वसूल लेते थे. रुपये देने वाले लोगों से यह गिरोह संपर्क करना बंद कर देते थे. इसी तरह से लोगों से मोटी रकम की ठगी की जाती थी. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद गिरोह के मूल सरगना को भी दबोच लिया गया. कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANDIP TIWARI

लेखक के बारे में

By SANDIP TIWARI

SANDIP TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें