कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन स्थित मातला नदी में शुक्रवार को एक मृत डॉल्फिन मिलने से सनसनी फैल गयी. कुलतली थाना क्षेत्र के कैखाली इलाके में मछुआरों ने सबसे पहले डॉल्फिन को देखा और तुरंत पियाली बीट ऑफिस को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉल्फिन को कब्जे में लेकर नदी से बाहर निकाला. अधिकारियों ने बताया कि डॉल्फिन के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये गये हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसे कुलतली ब्लॉक के पशु विकास विभाग कार्यालय ले जाया गया और बाद में जामतला पशु विकास केंद्र में पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया. एक पर्यावरण विशेषज्ञ ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सुंदरबन की नदियां और नाले लगातार प्रदूषण की चपेट में हैं. पेशेवर मछुआरों और पर्यटकों द्वारा फेंके गये कचरे से स्थिति और बिगड़ रही है.
इसका असर सिर्फ डॉल्फिन पर ही नहीं बल्कि पूरे सुंदरबन के पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ रहा है. विशेषज्ञ ने कहा कि वन विभाग को और कड़े कदम उठाने होंगे और आम लोगों को भी जागरूक बनना होगा. अगर इंसान खुद पहले सचेत होगा तो न केवल डॉल्फिन बल्कि पूरा सुंदरबन सुरक्षित रह सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

