कहा- जो लालबाजार रटा देता है, वही आकर बोल देती हैं कोलकाता. डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी को तोता पक्षी बताते हुए कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने कहा कि उनको लालबाजार में जो रटाया जाता है, वही आकर वह बोल देती हैं. वह लोगों को गुमराह कर रही है. चूंकि मामला काफी संवेदनशील है, इसलिए उनको सामने लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे लोग या तो सच बोलें या फिर झूठ, लेकिन झूठ और सच के बीच वाली बात बोल कर लोगों को गुमराह न करें. उन्होने कहा कि नियमों के अनुसार, सूबे के राज्यपाल का हक बनता है कि वह सीएम के साथ समय-समय पर बात करें. लेकिन उनके बीच टकराव की स्थिति है. राज्य की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है. जांच के नाम पर केवल लीपापोती होती है. स्वास्थ्य विभाग में फैला भ्रष्टाचार अब जग जाहिर हो चुका है. स्वास्थ विभाग में पूरी तरह से ममता बनर्जी के नेतृत्व में मफिया राज चल रहा है. वही तय करती हैं कि यहां कौन डॉक्टर होगा और कौन नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है