किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड हुआ अलर्ट कोलकाता. डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा को लेकर प्राथमिक शिक्षा बोर्ड अब सतर्क हो गया है. राज्य में मंगलवार से डीएलएड पार्ट-2 की परीक्षा शुरू हो रही है. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के प्रश्नपत्र की सुरक्षा को लेकर कई सख्त कदम उठाचे हैं. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए एक अभूतपूर्व कदम उठाया है. अब से हर परीक्षा के प्रश्नपत्र के लिए अलग बॉक्स की व्यवस्था की जायेगी. यानी सभी परीक्षा प्रश्नपत्र एक ही डिब्बे में नहीं रखे जायेंगे. इतना ही नहीं, अब से पहले परीक्षार्थी खुद ही प्रश्नपत्र की सील खोलेंगे. यानी परीक्षा से पहले कोई और प्रश्नपत्र की सील नहीं खोल पायेगा. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड का मानना है कि इस नये नियम से प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना नहीं रहेगी. इसके अलावा, इस बार प्रश्न पत्र में क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जायेगा. अगर प्रश्न पत्र की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो प्राथमिक शिक्षा बोर्ड उसे तुरंत पकड़ सकेगा. प्रश्न पत्र की सुरक्षा बनाये रखने के लिए पहले और आखिरी पन्नों पर कोई प्रश्न प्रिंट नहीं किया जायेगा. बोर्ड का कहना है कि कई बार प्रश्न पत्र के पहले और आखिरी पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटनाएं आयी हैं. इसलिए पहले और आखिरी पन्ने की बजाय, बीच के पन्नों में प्रश्न होंगे.डीएलएड पार्ट टू की परीक्षा कल से शुरू हो रही है, राज्य भर में इस बार 35 हजार से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देंगे. उल्लेखनीय है कि प्राथमिक टीचर बनने के लिए डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है. दो साल के इस कोर्स के लिए राज्य में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

