कई सड़कों पर गाड़ियां बंद, कुछ रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मार्ग परिवर्तित, कुछ सड़कें होंगी वन-वे कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान चतुर्थी यानी शुक्रवार से ही महानगर में विभिन्न पूजा मंडपों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दुर्गापूजा के दौरान भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस ने एक सप्ताह तक के लिए बड़े पैमाने पर ट्रैफिक बदलाव लागू किये हैं, जो शुक्रवार के बाद शनिवार को भी लागू रहेंगे. वाहनों के लिए कई सड़कों पर निर्धारित समय के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रखी गयी है. वहीं कई मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है. शनिवार को अपराह्न तीन बजे से चुनिंदा मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जो देर रात दो बजे (28 सितंबर) तक लागू रहेगी. 28 सितंबर से भी अपराह्न तीन बजे से यह नियम लागू होगा, जिसकी मियाद 29 सितंबर को तड़के तीन बजे तक होगी. 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक रोजाना दोपहर तीन बजे से देर रात तक चुनिंदा मार्गों पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे. इमरजेंसी सेवा, दूध, सब्जी, दवा और छोटे मालवाहक वाहनों को कुछ समय तक छूट दी गयी है. यह नियम तड़के चार बजे तक लागू रहेगा. उत्तर कोलकाता में रवींद्र सरणी (न्यू सीआइटी रोड से गालिफ स्ट्रीट तक), दानी घोष सरणी और बागबाजार स्ट्रीट को वन-वे घोषित किया गया है. बीके पॉल एवेन्यू, बंकिम चटर्जी स्ट्रीट और अरविंद सरणी में भी रोक रहेगी. तय समय पर मध्य कोलकाता में बीबी गांगुली स्ट्रीट को वेस्ट-ईस्ट वन-वे रहेगा. राजा राम मोहन राय सरणी (साउथ-नॉर्थ) और कॉलेज स्ट्रीट/बिधान सरणी (नॉर्थ-साउथ, विवेकानंद रोड से बीबी गांगुली तक) पर भी ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा. सीआर एवेन्यू, कॉलेज स्ट्रीट और बिधान सरणी पर बस व ट्राम सेवाओं में कटौती होगी. दक्षिण कोलकाता में लेक रोड और पूर्ण दास रोड वेस्ट-ईस्ट वन-वे रहेंगे. हरीश मुखर्जी रोड (हाजरा रोड से एजेसी बोस रोड तक) को नॉर्थ-साउथ बनाया जायेगा. दरगा रोड, सदानंद रोड, मोतीलाल नेहरू रोड और तिलक रोड पर अतिरिक्त बंदिशें लागू होंगी. साउथ-वेस्ट और उपनगरीय इलाकों में हेमचंद्र स्ट्रीट, हरि सभा स्ट्रीट, जीएस बोस रोड, बोसपुकुर रोड और ढाकुरिया स्टेशन रोड पर भी यातायात नियंत्रित रहेगा. कई जगह पार्किंग नहीं ऑटो पर भी सख्ती : कई महत्वपूर्ण सड़कों जैसे बीके पॉल एवेन्यू, एडी लेन, डिक्सन लेन, अमृता बनर्जी रोड, डोवर्स लेन, काली टेंपल रोड और हेमचंद्र स्ट्रीट पर पार्किंग पूरी तरह से बंद होगी. बसें और मिनी बसें डायवर्ट की जा रही हैं. ऑटो के लिए सीआइटी रोड, मानिकतला मेन रोड, उल्टाडांगा मेन रोड और प्रिंस अनवर शाह रोड पर पार्किंग के नियम सख्ती से लागू किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

