28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेताओं की धमकी को माकपा तवज्जो देने को तैयार नहीं

तृणमूल नेताओं की धमकी को माकपा तवज्जो देने को तैयार नहीं

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो संदेश दिया था, अब उसका प्रभाव दिखने लगा है. तृणमूल कांग्रेस के नेता वामपंथी नेताओं को खुलेआम चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि बदला नहीं बदल चाहिए का नारा लेकर इतने दिनों तक हम लोग चल रहे थे. लेकिन अब अगर ममता बनर्जी के खिलाफ कोई बयान हुआ, तो उसका पलटवार तीखा होगा. सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस की विधायक लवली मैत्रा के बयान से यह तथ्य सामने आ गया है. अन्य जगहों पर भी यही स्थिति है. लवली ने सुजन चक्रवर्ती और सायन बनर्जी का नाम लेते हुए चेतावनी दी. लवली की चेतावनी पर सुजन ने कहा : दरअसल ममता बनर्जी जो कह रही हैं, जिसका असर उनके पार्टी के नेताओं पर हो रहा है. लवली ने कहा कि माकपा के नेता सुजन व सायन खुलेआम कैसे घूम रहे हैं. वजह एक ही है. इन लोगों से बदला नहीं लिया गया. केवल बदलाव हुआ है, क्योंकि हमलोगों ने साल 2011 में केवल बदलाव चाहा था. लेकिन अब साल 2024 है. अब हमलोग बदला चाहते हैं. ममता बनर्जी के खिलाफ कोई अंगुली उठायेगा, तो उस अंगुली को कैसे तोड़ा जाता है, हमलोग जानते हैं. वहीं, लवली की इस चेतावनी को माकपा नेता तवज्जो देने को तैयार नही हैं. उन्होंने फिर कहा कि वह लोग बच्चों जैसे आचरण कर रहे हैं. लवली कौन है, जो उसकी चेतावनी को अहमियत देनी होगी. इधर, सायन बनर्जी ने कहा कि राज्य में चारों तरफ जन आंदोलन हो रहा है. हर कोई ममता बनर्जी पर अंगली उठा रहा है. वे लोग कितनों की अंगुलियां तोड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें