8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन सड़कों के निर्माण कार्य का हुआ उद्घाटन तीन प्रखंडों के लाखों लोगों को होगा फायदा

लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने नंदकुमार के नारघाट, महिषादल के हरिखाली, तेरपेख्या से हल्दिया के बालूघाटा बाजार तक सड़क निर्माण की पहल की है.

एक वर्ष के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य

प्रतिनिधि, हल्दिया

लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने नंदकुमार के नारघाट, महिषादल के हरिखाली, तेरपेख्या से हल्दिया के बालूघाटा बाजार तक सड़क निर्माण की पहल की है. हल्दी नदी के किनारे करीब 17.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण कार्य का गुरुवार दोपहर आधिकारिक उद्घाटन किया गया. पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद अध्यक्ष व विधायक उत्तम बारिक ने नारियल फोड़कर परियोजना के निर्माण कार्य का आधिकारिक उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती, विधायक तपसी मंडल समेत पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद, स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के विभिन्न निर्वाचित सदस्य मौजूद थे. करीब 13.5 करोड़ रुपये की लागत से इस पक्की सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बारिक ने महिषादल प्रखंड में अमृतबेरिया से गेनोखली तक 13.5 किलोमीटर की सड़क और गेनोखली से कुकरहाटी तक 7.5 किलोमीटर की पक्की सड़क के निर्माण का औपचारिक उद्घाटन किया. दोनों जगहों पर स्थानीय विधायक और निर्वाचित सदस्य भी मौजूद थे. अमृतबेरिया से गेनोखली तक सड़क के निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा गेनोखली से कुकरहाटी तक सड़क के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कुल मिलाकर करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण परियोजना का काम गुरुवार से शुरू हुआ. इस संबंध में उत्तम बारिक ने कहा, “राज्य सरकार अपनी पूरी क्षमता से राज्य के सभी जिलों में समग्र विकास पर काम कर रही है. लोगों की समस्याओं को हल करने में सक्रिय है. आज एक साथ तीन सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन इसका सबसे अच्छा प्रमाण है. हमने जिले भर में सभी विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया है.

” इसके अलावा विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती ने कहा, “महिषादल, नंदकुमार, हल्दिया, नंदीग्राम इलाकों के कई लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इन सड़कों का इस्तेमाल करते हैं. सड़कें लंबे समय से खराब स्थिति में थीं. सड़कों को जल्द ही एक नया रूप मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel