तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को किया खारिज कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कालीघाट मंदिर दौरे के स्वागत में लगाये गये पोस्टरों को अज्ञात बदमाशों द्वारा हटा दिये जाने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने स्वागत वाले ‘फ्लेक्स’ और बैनर को हटाकर उनकी जगह पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरें लगा दीं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘कालीघाट मंदिर और एसपी मुखर्जी रोड की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे हमारे पार्टी नेता अमित शाह के स्वागत वाले बैनर और फ्लेक्स अज्ञात लोगों ने हटा दिये. इतना ही नहीं हमारे पोस्टर की जगह मुख्यमंत्री बनर्जी की तस्वीर वाले तृणमूल के पोस्टर लगा दिये गये. हमने कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच करने का आग्रह किया है.’’ बाद में काली मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में शाह का पोस्टर लेकर उनका स्वागत किया. दुर्गा पूजा महोत्सव में शिरकत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर कोलकाता आये श्री शाह ने शुक्रवार को कालीघाट मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’ तृणमूल के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताया और दावा किया कि महानगर के कालीघाट और भवानीपुर इलाकों में भगवा दलों की कोई खास मौजूदगी नहीं थी. मुख्यमंत्री बनर्जी का निवास कालीघाट मंदिर के पास है और भवानीपुर उनका निर्वाचन क्षेत्र है. हकीम ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने पोस्टर हटाये हैं. हो सकता है कि जिस एजेंसी को उन्होंने इस काम के लिए नियुक्त किया था, इसके पीछे उसी का हाथ हो.’’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

