18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ को पश्चिम मेदिनीपुर में बिरला पेंट्स फैक्टरी का उद्घाटन करेंगी सीएम

लगभग 1000 करोड़ की लागत से स्थापित किये जा रहे इस संयंत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी नौ अक्तूबर को पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर स्थित विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क में आदित्य बिरला समूह के नये पेंट्स विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगी. इस अवसर पर आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला और बिरला ओपस पेंट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रक्षित हरगावे भी उपस्थित रहेंगे. अधिकारियों के अनुसार, इस संयंत्र का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अगले कुछ महीनों में इसका ट्रायल रन शुरू किया जायेगा. नववर्ष की शुरुआत में यहां वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है. लगभग 1000 करोड़ की लागत से स्थापित किये जा रहे इस संयंत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा. यह परियोजना आदित्य बिरला समूह द्वारा पेंट्स क्षेत्र में प्रवेश का हिस्सा है. समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर बंगाल में आधुनिक पेंट निर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि व्यक्त की थी. इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में विद्यसागर इंडस्ट्रियल पार्क में लगभग 80 एकड़ भूमि इस परियोजना के लिए आवंटित की गयी. यह निवेश ग्रासिम इंडस्ट्रीज के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके निदेशक मंडल ने पेंट्स क्षेत्र में कुल 5000 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश को मंजूरी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel