16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू में फिर बवाल, वामपंथी छात्रों और एबीवीपी के समर्थकों में झड़प

सोमवार शाम जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ. शनिवार के बवाल के बाद सोमवार शाम को विश्वविद्यालय कैंपस के चार नंबर गेट के नजदीक एक छात्र संगठन के झंडे को हटाकर वहां अन्य छात्र संगठन का झंडा लगाने के बाद विद्यार्थियों के दो गुट आमने-सामने आ गये.

माकपा की छात्र इकाई की हड़ताल से राज्यभर के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में हंगामा

संवाददाता, कोलकाताशिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) की सोमवार को कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसरों में हड़ताल के दौरान विभिन्न वामपंथी छात्र संगठनों और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के समर्थकों के बीच कई जगहों पर झड़पें हुईं.

इसी बीच, सोमवार शाम जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ. शनिवार के बवाल के बाद सोमवार शाम को विश्वविद्यालय कैंपस के चार नंबर गेट के नजदीक एक छात्र संगठन के झंडे को हटाकर वहां अन्य छात्र संगठन का झंडा लगाने के बाद विद्यार्थियों के दो गुट आमने-सामने आ गये. हालात नियंत्रण में लाने में विश्वविद्यालय परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड नाकाम रहे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों को भी उतारना पड़ा. बताया जा रहा है कि शनिवार को अशांति की घटना के बाद जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर से वामपंथी छात्र संगठन के सदस्यों ने सोमवार दोपहर में जादवपुर थाने तक जुलूस निकालने का आह्वान किया था. गोलपार्क से वापसी जुलूस भारतीय जनता युवा मोर्चा का था. जुलूस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थक भी थे. शाम को वामपंथी और एबीवीपी के समर्थकों में विश्वविद्यालय गेट पर टकराव हो गया. दोनों छात्र संगठनों के समर्थक एक-दूसरे को देखकर नारेबाजी करने लगे. कथित तौर पर कुछ वामपंथी छात्रों का आरोप है कि उस समय एक अन्य पार्टी के सदस्यों ने परिसर में घुसने की कोशिश की. इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गयी.

सुरक्षा गार्डों ने हालात को देखते हुए चार नंबर गेट को बंद कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. आरोप है कि उस समय एक युवक विश्वविद्यालय के गेट पर लगे वामपंथी झंडे को उतार दिया और एक अन्य पार्टी का झंडा लगा दिया. वामपंथी पोस्टर भी फाड़ दिये गये. इसे लेकर विश्वविद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लगभग एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही. इस दौरान मारपीट में लगभग पांच छात्र घायल हो गये. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. स्थिति को सामान्य करने के लिए रैफ भी तैनात की गयी. खबर लिखे जाने तक परिसर के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में रैफ की तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें