11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाउडन स्ट्रीट रेड मामले में सीएम ने चोरी और गैरकानूनी प्रवेश के आरोप में दर्ज करायी शिकायत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ममता ने खुद को तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन बताते हुए यह शिकायत दर्ज करायी.

कोलकाता. कोयला तस्करी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में आइपैक कंपनी के प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर में गुरुवार सुबह हुई अचानक रेड को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेक्सपीयर सरणी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ममता ने खुद को तृणमूल कांग्रेस की चेयरपर्सन बताते हुए यह शिकायत दर्ज करायी. ममता बनर्जी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा: 3(5) (कई लोगों द्वारा एक साथ आपराधिक कार्य करना), 303(2) (चोरी का अपराध करना), 332(सी) (अपराध के इरादे से घर में घुसना). साथ ही आइटी एक्ट की धारा 66 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिकारियों का कहना है कि शिकायत में मुख्य रूप से पार्टी दस्तावेजों की चोरी और गैरकानूनी प्रवेश के आरोप शामिल हैं. ममता ने समान शिकायत विधान नगर कमिश्नरेट के साइबर थाने में ईमेल के जरिए भी भेजी है. इसी घटना के सिलसिले में शेक्सपीयर सरणी थाने में अज्ञात लोगों द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी और काम में बाधा डालने के आरोप में अलग से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह लगभग छह बजे कुछ अज्ञात लोग आइपैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर पहुंचे और खुद को इडी अधिकारी बता रहे थे. जब शेक्सपीयर सरणी थाने का एक सार्जेंट घटनास्थल पर सुबह 9 बजे पहुंचा, तो कथित तौर पर सुरक्षाबलों ने पुलिस को इमारत के नीचे रोक दिया. इस घटना की जानकारी विभागीय डिप्टी कमिश्नर प्रियब्रत रॉय को दी गयी. उनके पहुंचने पर भी कथित रूप से धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गयी. आरोप है कि केंद्रीय बलों ने पुलिस कर्मियों को लाठियां दिखायीं और रेड पर पहुंचे लोग अपना पहचान पत्र दिखाने से भी इनकार कर रहे थे. स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों के काम में बाधा डालने के बाद, इडी की ओर से रेड की जानकारी ईमेल के माध्यम से भेजी गयी. घटना की सूचना मिलने पर कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा भी लाउडन स्ट्रीट पहुंच गये. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बदसलूकी और काम में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel