बुधवार की रात बेंटरा के घोषपाड़ा में थाना प्रभारी को लगी थी गोली
संवाददाता, हावड़ा.
हुगली जिले के चंडीतला थाने के प्रभारी जयंत पाल को गोली लगने की घटना में पुलिस जांच जारी है, लेकिन अब तक रहस्य बरकरार है. मामले में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. थाना प्रभारी की महिला मित्र टीना का बयान भी दर्ज किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि युवती के बयान में विसंगतियां हैं. वहीं, थाना प्रभारी की तबीयत में पहले से सुधार है. अगले दो से तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.
टीना की मां ने बताया कि उसकी बेटी का कोई कसूर नहीं है. गोली लगने के बाद मेरी बेटी ही जयंत पाल को लेकर अस्पताल पहुंची थी. बताया जा रहा है कि घोषपाड़ा के वैष्णव सम्मिलनी लेन स्थित एक फ्लैट में थाना प्रभारी जयंत पाल का आना-जाना था. टीना भी उक्त फ्लैट में अक्सर जयंत के साथ आती थी. उक्त फ्लैट की मालकिन टीना की दोस्त है. फ्लैट मालकिन ने बताया कि बुधवार रात टीना अपने दो साथियों को लेकर मेरे घर आयी थी. जयंत पाल साथ में नहीं थे. खाना खाने के बाद करीब 11.30 बजे टीना अपने साथियों के साथ घर जाने के लिए फ्लैट से नीचे उतरी. इसके कुछ देर बाद ही उसने गोली चलने की आवाज सुनी. उसने टीना को फोन किया, तो पता चला कि जयंत को गोली लगी है. लेकिन वह डर से नीचे नहीं उतरी. फ्लैट मालकिन के बयान में कितनी सच्चाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
हालांकि, बताया जा रहा है कि उस रात गाड़ी में जयंत के साथ टीना भी थी. दोनों के बीच गाड़ी के अंदर बहस हुई थी. गाड़ी से निकलने के बाद दोनों वैष्णव सम्मिलनी लेन में गये. वहां रोशनी कम थी. कुछ देर बाद ही स्थानीय क्लब के सदस्यों ने गोली चलने की आवाज सुनी. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि जयंत रक्तरंजित हालत में सड़क पर पड़े हैं और उनके हाथ में गोली लगी है. मौके पर बेंटरा और शिवपुर थाने की पुलिस पहुंची और नीली बत्ती लगी एक कार को जब्त किया.
बता दें कि, इस घटना की जांच हावड़ा सिटी पुलिस के साथ हुगली ग्रामीण पुलिस भी कर रही है. घटना की जांच के लिए हुगली पुलिस ने चार सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. थाना प्रभारी जयंत पाल आखिर उस रात चंडीतला से हावड़ा क्यों आये थे और उन्होंने सर्विस रिवाल्वर थाने में क्यों जमा नहीं की थी, इसकी भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है