कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) मनोज अग्रवाल ने अपने कार्यालय में गुरुवार को राज्य और केंद्र के अलग-अलग 25 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार, पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा से लेकर इडी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, आरपीएफ, आयकर, इनकम टैक्स, एनफोर्समेंट ब्रांच, कस्टम कमिश्नर, रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, कोस्ट गार्ड, एयरपोर्ट, वन और डाक विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी शामिल थे. बताया जा रहा है कि यह बैठक विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों को लेकर बुलायी गयी थी. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, यह एक नियमित बैठक थी. इस बैठक सभी विभाग के अधिकारियों से चुनाव से पहले अलग-अलग इलाकों के हालात की जानकारी ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

