कोलकाता. गुरुवार को दशमी की शाम पूजा के उल्लासपूर्ण माहौल में अचानक मातम छा गया. प्रतिमा विसर्जन की चहल-पहल के बीच जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी-मैनागुड़ी मार्ग पर एक हादसा हुआ. एशियन हाइवे चार की पुल संख्या दो से सटे इलाके में एक तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और भीड़ में घुस गयी. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना से इलाके में शोक है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विसर्जन देखने के लिए सड़क किनारे भीड़ जमा थी. अचानक एक लग्जरी कार तेज रफ्तार से आयी और सड़क किनारे एक दुकान से टकरा गयी. दुकान के सामने कई लोग खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने घायलों को धूपगुड़ी महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. बाकी का इलाज चल रहा है. हादसे की खबर फैलते ही चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शुरुआत में लगा कि कार चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है कि दुर्घटना कैसे हुई. घटना के बाद से कार चालक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

