पीछे से एक दूसरी कार के ठोकर मारने से हुआ हादसा, पीछा करने व छेड़खानी का आरोप, मृत युवती इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप की हेड थीं, कार से सहयोगियों के साथ गया जा रही थीं
प्रतिनिधि, पानागढ़/हुगली पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ रनडीहा मोड़ से लगे राइस मिल रोड पर रविवार आधी रात भयावह दुर्घटना हो गयी, जिसमें हुगली की रहनेवाली एक युवती की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गये. मृत युवती की पहचान सुतंद्रा चटर्जी (27) निवासी चंदननगर, हुगली के तौर पर हुई है. सुतंद्रा एक इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप चलाती थीं. बिहार में एक कार्यक्रम के सिलसिले में सुतंद्रा अपनी काले रंग की कार से चालक समेत अन्य चार लोगों को लेकर गया जा रही थीं. बुदबुद के पास पीछे से सफेद रंग की कार की ठोकर से उनकी कार सड़क के किनारे शौचालय की दीवार व पोल को तोड़ते हुए पलट गयी. कार में आगे की सीट पर बैठीं सुतंद्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस कार में सवार चालक समेत चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गये. सूचना पाते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारों को जब्त कर थाने ले गयी. वहीं, पलटी कार में मौजूद घायलों को नजदीकी पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत करार दिया. जबकि चार अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. हादसे के बाद दूसरी सफेद कार को वहीं छोड़ कर उसमें सवार रहे लोग वहां से भाग गये. तफ्तीश में जुटी पुलिस: मामले की तफ्तीश में पुलिस लग गयी है. मृतका सुतंद्रा चटर्जी हुगली जिले के चंदननगर के नादुआ रायपाड़ा की रहने वाली थीं. वह अपने इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप की हेड थीं. एक कार्यक्रम को लेकर सुतंद्रा अपनी कार से ग्रुप के चार साथियों के साथ बिहार के गया जा रही थीं. ग्रुप के बाकी लोग ट्रेन से रात में गया के लिए निकले थे. सुतंद्रा के कार चालक भद्रेश्वर निवासी राजदेव शर्मा ने बताया कि ‘मैडम’ कार में सामने की सीट पर और बाकी लोग पीछे बैठे थे. इस बीच, सूचना पाकर पुलिस पहुंची और काली कार में बुरी तरह जख्मी सुतंद्रा चटर्जी(27) और अन्य चार लोगों को नजदीकी अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने सुतंद्रा को मृत करार दिया. मामले की तफ्तीश में पुलिस लग गयी है. सफेद कार में प्लास्टिक के कई गिलास मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस का अनुमान है कि उसमें सवार लोग शराब के नशे में धुत रहे होंगे. काली कार में युवती को देख उससे छेड़खानी की कोशिश की गयी, जिससे यह हादसा हुआ है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है. पानागढ़ कबाड़ीपट्टी के व्यापारी की है सफेद कार : बाद में पुलिस ने बताया कि सफेद कार पानागढ़ कबाड़ीपट्टी के व्यवसायी बबलू यादव की है. सफेद व काली कारों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सफेर कार से उतर कर भागे लोगों को पुलिस तलाश रही है. इस बीच, मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के वास्ते दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. उधर, हादसे की खबर लगते ही इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप के बाकी सदस्य ट्रेन से उतर कर पानागढ़ पहुंच गये हैं. सुतंद्रा की मां को घटना की सूचना दे दी गयी है. सुतंद्रा ही अपने घर की अकेली कमाऊ बेटी थी. कुछ माह पहले ही उसके पिता सुकांत चटर्जी का देहांत हुआ है. तब से वह अपनी मां के साथ रह रही थीं. सुतंद्रा के साथ उसका ग्रुप एक प्रोग्राम के सिलसिले में बिहार के गया जा रहा था. लेकिन पानागढ़ में हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना को लेकर कोशिश के बावजूद पानागढ़ के व्यापारी बबलू यादव का पक्ष नहीं मिल पाया है.क्या कहा पुलिस कमिश्नर ने
घटना को लेकर कांकसा थाने में आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के पुलिस कमिश्नर (सीपी) सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि मौका-ए-वारदात या आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे लगे कि छेड़खानी के इरादे से मृत युवती के पीछे कोई पड़ा था. हालांकि मामला अभी छानबीन के अधीन है. यह कहना गलत होगा कि शराब के नशे में धुत कुछ लोग अपनी कार से आगेवाली कार का सिर्फ इसलिए पीछा करने लगे कि उसमें एक युवती सवार थी. अलबत्ता, दोनों कारें एक-दूसरे को ओवरटेक करने में लगी हुई थीं. पुलिस हरसंभव पहलू से मामले की जांच कर रही है.मृत युवती की कार के चालक ने कहा- पीछा कर रहे थे सफेद रंग की कार में सवार लोग
चालक ने कहा कि बुदबुद के पहले बाइपास पर पेट्रोल पंप से तेल भराने के बाद वे लोग आगे बढ़े ही थे कि पीछे से एक सफेद कार उन लोगों का पीछा करने लगी. चालक के मुताबिक सफेद कार आगे-पीछे कर उन लोगों को परेशान करने लगी. आरोप है कि श्वेत कार में सवार लोग मैडम को देख अश्लील इशारे करने लगे. उसके बाद काली कार को चालक राजदेव ने साइड लगा कर रोक दिया. कुछ देर बाद अपनी काली कार से आगे बढ़े, तो फिर सफेद कारवाले पीछे लग गये. उसके बाद अचानक सफेद कार ने काली कार को ठोकर मार दी. किसी तरह वहां से निकल कर काली कारवाले और आगे बढ़े, तो पानागढ़ रनडीहा मोड़ पर उसे फिर टक्कर मारी गयी, जिससे यह कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खंभे और शौचालय की दीवार को तोड़ते हुए पलट गयी. किसी तरह काली कार से चालक समेत चारों सवार बाहर निकले और पीछे देखा कि ठोकर मारनेवाली सफेद कार भी खड़ी थी, जिसका आगे का पहिया फट गया था. सफेद कार में सवार लोग ‘चोरी ऊपर से सीनाजोरी’ की तर्ज पर उखड़ गये और भला-बुरा कहने लगे. फिर वे मौका पाकर भाग गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है