कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट को तीन अतिरिक्त न्यायाधीश मिले हैं. हाल ही में न्यायाधीश के रूप में हाइकोर्ट के पांच अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी. शनिवार को तीन के नाम पर केंद्रीय कानून मंत्रालय ने मुहर लगायी. स्मिता दास दे, ऋतब्रत कुमार मित्रा व ओम नारायण राई को अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के साथ बातचीत कर तीन लोगों के नामों पर मुहर लगायी है.
तीन अधिवक्ता हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने जा रहे हैं. हाइकोर्ट के वकीलों के संगठन ने न्यायाधीशों की कमी पर चिंता जतायी थी. इस समय हाइकोर्ट में 44 न्यायाधीश हैं. इसमें सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में जयमाल्य बागची व ओडिशा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में हरीश टंडन को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है