हुगली. श्रीरामपुर थाना क्षेत्र से एक वृद्ध व्यवसायी का अपहरण करने एवं 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से मुक्त भी करा लिया है. जानकारी के अनुसार, वैद्यवाटी पद्मावती कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय तारक भौमिक की पियारापुर दिल्ली रोड के किनारे एक चाय दुकान है. सोमवार सुबह वह अपनी दुकान में थे. इसी समय कुछ लोग वहां आये और उन्हें जबरन उठा ले गये. दोपहर में व्यवसायी के घर फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. परिजनों ने तुरंत श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कॉल का लोकेशन ट्रेस करते हुए श्रीरामपुर स्टेशन से आरोपी अशोक दास को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद श्रीरामपुर के राजा बगान इलाके में स्थित आरोपी के घर से वृद्ध व्यवसायी को मुक्त करा लिया. इस बीच पुलिस को यह भी पता चला है कि व्यापारी का बेटे को कुछ दिनों पहले मादक पदार्थ के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. पुलिस यह जांच कर रही है कि अपहरण सिर्फ फिरौती के लिए किया गया था या इसके पीछे कोई और वजह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है