मरम्मत कार्य के दौरान पूरी तरह से फट गया पानी का पाइप
हावड़ा. बेलगछिया में गुरुवार सुबह सेंट्रल डंपिंग यार्ड में अचानक धंसान होने से पानी की दो पाइपलाइनें फटने के बाद मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू की गयी थी. उम्मीद जतायी जा रही थी कि शुक्रवार सुबह तक मरम्मत कार्य पूरा हो जायेगा और जलापूर्ति बहाल हो जायेगी. लेकिन मरम्मत कार्य चलने के दौरान पूरा पाइप ही फट गया. अब यहां नये सिरे से पाइपलाइन बिछानी होगी. उधर, शुक्रवार को भी जलापूर्ति बहाल नहीं होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. उत्तर हावड़ा के सभी 14 वार्डों में जलापूर्ति ठप रही. जलापूर्ति बंद होने का असर मध्य हावड़ा और शिवपुर विधानसभा में कुछ इलाकों में देखा गया. पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम से 18 टैंकर, उत्तरपाड़ा से 12 टैंकर, कोन्नगर से आठ पानी के टैंकर मंगाये गये. बावजूद इसके पेयजल की किल्लत बनी रही. इस घटना को लेकर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक हादसा है. मरम्मत कार्य शुरू तो किया गया था, लेकिन पाइपलाइन पूरी तरह से ब्लास्ट हो गयी. यह संकट की स्थिति है और इससे उबरने के लिए हावड़ा नगर निगम पूरी तरह प्रयास कर रहा है. बेलगछिया मोड़ के पास केएमडीए की पाइपलाइन से मध्य हावड़ा और शिवपुर अंचल में जलापूर्ति शुक्रवार रात तक बहाल हो जायेगी. लेकिन उत्तर हावड़ा में एक से दो दिनों तक जलापूर्ति बंद रहेगी. उत्तर हावड़ा में जलापूर्ति बहाल करने के लिए बहुत जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर पाइपलाइन फटी है, वहां आसपास रहने वाले करीब 70 परिवारों को दो स्कूलों में शिफ्ट किया गया है.
नगर निगम ने समय रहते समस्या पर नहीं दिया ध्यान : विधायक
उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी ने कहा कि दो दिन पहले पाइपलाइन के लीक होने की खबर निगम अधिकारियों को मिली थी, लेकिन उस समय ध्यान नहीं दिया गया. अगर दो दिन पहले ही मरम्मत कर ली गयी होती, तो यह नौबत नहीं आती. निगम को अपने कामकाज का तरीका बदलना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है