प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के कृष्णानगर में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान चली गोली में तीन युवक जख्मी हो गये. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना शनिवार की रात को कृष्णानगर के चक्रवर्तीपाड़ा और चौधरीपाड़ा के चौराहे पर हुई. पुलिस का मानना है कि झड़प की वजह पुराना विवाद है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ था. इसी को केंद्र कर शनिवार को भी दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार व आग्नेयास्त्र से हमला कर दिया. एक राउंड फायरिंग भी की गयी. सूचना पाकर कृष्णानगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित की. घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. हमले के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है