22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ के एडीजी ने मालदा के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया दौरा

मुर्शिदाबाद के हालात का भी लिया जायजा

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुर्शिदाबाद के हालात का भी लिया जायजा

कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेहतर सीमा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही वह मुर्शिदाबाद के हालात का भी जायजा लिया. दौरे में उनके बीएसएफ के महानिरीक्षक (आइजी), सीमांत मुख्यालय (दक्षिण बंगाल) करणी सिंह शेखावत, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रीतपाल सिंह भाटी और अन्य अधिकारी भी शामिल रहें.वह मंगलवार की सुबह करीब 9.45 बजे 71वीं वाहिनी मुख्यालय वैष्णवनगर से सीमा के लिए रवाना हुए और लगभग 11.45 बजे 12वीं वाहिनी अधीन सीमा चौकी तिलासन के बाड़ रहित इलाके में पहुंचे. सीमा चौकीके इलाके में जवानों की तैनाती और सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी हिदायतें दी. इसके बाद 12वीं वाहिनी के इलाके में अनुराधा, मनसा माता आदि सीमा चौकियों का दौरा किया. श्री गांधी द्वारा सीमा चौकी मनसा माता 12वीं वाहिनी में प्रहरी सम्मेलन के आयोजन के दौरान जवानों के साथ सीधा संवाद किया और मौजूदा परिस्थितियों से अवगत कराते हुए संभावित समस्याओं के प्रति सचेत किया. जवानों ने तस्करी, घुसपैठ और चर क्षेत्रों में बदलते हालात से संबंधित मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए और अतिरिक्त महानिदेशक ने उन्हें गंभीरता से सुना. एडीजी बीएसएफ ने जवानों की सतर्कता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और देश की सुरक्षा में उनके योगदान और इसके महत्व से अवगत करा सभी को प्रोत्साहित कर उनके मनोबल को मजबूत किया. इस दिन रवि गांधी ने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले तैनात जवानों को पूर्ण सतर्कता और चौकसी हेतु जरूरी निर्देश दिए. मुर्शिदाबाद की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा की चाक चौबंद सुरक्षा के प्रति श्री गांधी काफी जागरूक दिखे और अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel